Top 10 Amazing Facts In Hindi
Hello Everyone में आज आपको बताने वाला हु कुछ नए जिंदगी के असली फैक्ट शायद आपने इससे पहले कभी ऐसे फैक्ट नही पढ़े होगे और नाही सुने होगे तो शुरू करते ही आजके नए आर्टिकल की तरफ
इससे पहले के हम आगे बढ़े तो प्लीज मुझे Follow करो मेरे आर्टिकल को अपने social media accounts पर Share करो
1•• क्या आपकों बैक्टीरिया के बारे में पता है क्या होते ही ये बैक्टीरिया
शायद आपको जान कर हैरानी होगी के, इंसान के शरीर पर बेक्टीरिया की संख्या इतनी जायदा होती है की पृथ्वी पर मौजूद जीव जन्तुओ की संख्या से कहीं ज्यादा अधिक है. इसका मतलब बैक्टीरिया इस दुनिया में इतनी संख्या में है जिसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते
![]() |
| Bacteria infection |
इंसान के शरीर में अगर बैक्टीरिया की संख्या बढ़ जाए तो इंसान बीमार होने लगता है । कियूकी कुछ बैक्टीरिया इंसान को अंदर से कमजोर करने लगते है इस लिए इंसान को हमेशा व्यायाम करना चाहिए अपनी हेल्थ की टाइम से जांच बरतल करना चाहिए ।
2•• क्या आपको पता भारत में किन्नरों की मौत हो जाने के बाद उनकी शव यात्रा देर रात को कियू निकली जाति है
किन्नर की शव यात्रा आधी रात को ही क्यू निकाली जाती है
सोचने वाली बात यह है कि, किन्नर के शव को जूते-चप्पलों से क्यू पीटा जाता है, वो इस लिए के किन्नर खुद ये मानते हे की किन्नर होना या किन्नर बनना ये समाज को अच्छा नहीं लगता है किन्नरों को ऐसा लगता है के ये समाज हमे पसंद नहीं करता और हमारे किन्नर समाज को बुरा भला कहते है
किन्नर की शव यात्रा आधी रात को ही क्यू निकाली जाती है
सोचने वाली बात यह है कि, किन्नर के शव को जूते-चप्पलों से क्यू पीटा जाता है, वो इस लिए के किन्नर खुद ये मानते हे की किन्नर होना या किन्नर बनना ये समाज को अच्छा नहीं लगता है किन्नरों को ऐसा लगता है के ये समाज हमे पसंद नहीं करता और हमारे किन्नर समाज को बुरा भला कहते है
![]() |
| Kinnar Dead |
मरने के बाद मुर्दे को सजा देने का शायद यही एक कारण हो सकता है के . मुर्दे को जूते चप्पल का हार पहेना कर वो भगवान से प्राथना करते है के हमे अगले जन्म में किन्नर बना कर पैदा मत करना
और सबसे बड़ी बात इनकी शव यात्रा देख पाना असंभव है.
क्या अपने कभी उनकी शव यात्रा देखी है।
मुझे comment box में जरूर बताएं
3•• क्या अपने कभी चुइंगम और प्याज का कॉम्बिनेशन देखा हे
क्या अपने कभी चुइंगम और प्याज का कॉम्बिनेशन देखा है आप जब भी घर में प्याज काटते है तो आपकी आंखों से आसू जरूर निकलते होगे
क्या अपने कभी उनकी शव यात्रा देखी है।
मुझे comment box में जरूर बताएं
3•• क्या अपने कभी चुइंगम और प्याज का कॉम्बिनेशन देखा हे
क्या अपने कभी चुइंगम और प्याज का कॉम्बिनेशन देखा है आप जब भी घर में प्याज काटते है तो आपकी आंखों से आसू जरूर निकलते होगे
यदि आप कभी भी घर में प्याज काटते वक्त अगर चुइंगम खाते है तो मेरा आपसे वादा ही आपकी आँखों से आंसू नही आयेंगे. ये चैलेंज आप एक बार जरूर करके देखना ।
4•• कहते है पानी पीना हमारे शरीर के लिए बहुत फायदे मंद होता है
जिंदगी में पानी हमारे लिए एक बहुत अहम हिस्सा है पानी पीने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है
जी हां ये सच हे अगर हमारे शरीर में 1 % पानी की कमी होते ही हमे प्यास लगने लगती है और अगर ये पानी की कमी हमारे में 10 % हो जाती है तो हमारी मौत भी हो सकती है. इस लिए एक दिन में कम से कम 5 लीटर पानी पीना जरूरी है
5•• अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो आपको ये जानकारी होना बहुत जरूरी है की क्रिकेट किन देशों में खेला जाता है
मतलब क्रिकेट कोन कोन से देश खेल सकते हे
5•• अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो आपको ये जानकारी होना बहुत जरूरी है की क्रिकेट किन देशों में खेला जाता है
मतलब क्रिकेट कोन कोन से देश खेल सकते हे
![]() |
| Cricket 🏏 FaN |
शायद आपको नही पता होगा इसलिए आपकी जानकारी के लिए बता दू जिन देशों पर ब्रिटिश हुकूमत ने राज किया हुआ है तो क्रिकेट सिर्फ उन्ही देशों में खेला जाता है. हैं ना बहोत अनसुनी बात
6•• शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसे मच्छर ने नही कटा होगा
मगर आपकी जानकारी के लिए बता दू सिर्फ मादा मच्छर ही खून पीती है नर मच्छर खून नही पीते
नर मच्छर सिर्फ मीठे तरल पदार्थ ही पीते है और जो मादा मच्छर उसके वजन से 3 गुना ज्यादा खून पी लेती है।
7•• आप अपनी सास कब तक रोक सकते हे इसका जवाब बहुत काम लोगो के पास होता है
![]() |
| खतरनाक बिच्छु |
मगर आपकों यह जानकर हैरानी होगी कि, बिच्छु 6 दिनों तक अपनी साँस रोखकर जिन्दा रह सकता है. हम तो 6 मिनिट नही रोक सकते इसे कहते ही कुदरत का करिश्मा ।
8•• आज कल गैस हर किसी के घर मे है मगर आपकों पता ही नहीं होगा कि
![]() |
| सिलेंडर गैस |
एल.पी.जी गैस कनेक्शन के साथ आपकों 50 लाख रुपए तक बीमा दिया जाता है. अगर गैस सिलिंडर की वजह से कोई हादसा होता है तो सरकार आपको 50 लाख का मुआवजा देती है. मगर हम इस बात से अनजान है तो अभी जाए आपने गैस एजेंसी में और पता करे की बीमा कैसा होता है ।
9•• अगर अपने कभी पेन खरीदा ही तो सबसे पहले आपने अपना नाम ही लिखा होगा
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
Absolutely fantastic
ReplyDelete