काम Investment में Business कैसे शुरू करे
दोस्तों क्या आपको पता है एक रोडसाइड दुकानदार अपने बिजनेस से साल का कितना कमा सकता है
मुकेश कुमार कचौरी वाले हर साल 65 से 85 लाख रुपए कमाते थे जी हाँ दोस्तों ये सच है इसलिए इनकी दुकान पर income Tax की रेट पड़ी थी और उन्हें GST नंबर लेना पड़ा था वैसे तो हम लोग मिडल क्लास वाले है इतना तो हम नहीं कमा सकते तो मगर काम पैसों में शुरू होने वाले कुछ खास धंधे के बारे में आपको बताने वाला हु जिसे आप शुरू करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है
तो चलाए शुरू करते है
![]() |
| Low Investment Business |
दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि इस आर्टिकल में आपको पाच ऐसे रोड साइड बिज़नेस के बारे में बताने वाला हु आप इन्हीं पांच में से कोई एक ऐसा बिज़नेस आइडिया होगा जो आपको लखपति बना सकता है
नंबर 1== नारियल, पानी की दुकान
![]() |
| Coconut Stall |
दोस्तों नारियल का पानी आज के टाइम में हर किसी को खूब पसंद आता है, लेकिन इस और हर कोई इसको पीना चाहता है हालाकि इस बिज़नेस में बहुत मेहनत करना पड़ता है मगर बिना मेहनत के कोई बिजनिस सफल नहीं होता अगर आप मेहनत करने से नहीं डरते है तो ये बिजनस आपके लिए बहुत सही है आपको बता की यह बिजनीस कम लागत में काफी अच्छा मुनाफा देता है आप थोड़े बहुत नारियल खरीद कर किसी भी स्टॉल पर सेट कीजिए और घूम घूम कर या जैसे भी आपको सूटेबल लगे उस तरह से आप नारियल पानी बेच सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है आप
आप नारिया पानी या स्टॉल वहा लगाए जहा लोगो का आना जाना बहुत होता है जैसे की आज कल लोग मॉर्निंग वॉक के लिए सुभा सुभा निकलते है आप वहा ये स्टॉल लगा सकते है । और आप किसी हॉस्पिटल के सामने स्टॉल लगा सकते है या फिर किसी अच्छे मार्केट में यह आप पर निर्भर है की आप कहा लगाना चाहते है
नंबर 2== पान की दुकान
![]() |
| Pan Corner Business |
शायद आप सोच रहे होंगे कि पान की दुकान से कोई कितना कमा सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दू कि हमारे मार्केट में एक भाईसाहब है जो हर महीने कम से कम तीस से पैंतीस हज़ार रुपए महीना कमाते हैं देखिये हर एक बिज़नेस किसी न किसी ठोस कारण की वजह से चलता है इसलिए अगर आप पान की दुकान खोलना चाहते हैं तो उस इलाके में खोले जहाँ लोग कुछ देर ठहरते हो जैसे ( बस स्टैंड ) ( सैलून शॉप ) किसी टी स्टॉल के पास या किसी ऐसी जगह जहां मार्केट अच्छा हो तो आपकी पान की दुकान बहुत अच्छी चलेगी
नंबर 3== सब्जी की दुकान
दोस्तों सब्जी की दुकान एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप पांच सौ रुपये लगा कर सब्जी की दुकान खोल सकते हैं और पहरदिन हज़ार रुपए तक कमा सकते हैं लेकिन इसमें जो सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है वो है लोकेशन क्योंकि अगर आप मार्केट में सब्जी बेचते हैं तो आप उतना पैसा नहीं कमा पाएंगे जितना आप गांव में या फिर मार्केट से थोड़ा हटकर बेचेंगे तो काफी अच्छा पैसा कमा लेंगे और साथ ही कस्टमर के साथ अच्छा बताओ करना होगा आपको लॉयल बनाना सीखना होगा कियूकी सब्जी जयादातर ओरते खरीदती है इस लिए सबसे बात चीत अच्छी रखो और अच्छा खासा पैसा कमाओ
नंबर 4== फल की दुकान
दोस्तों जब से लॉकडाउन हटा है तब से लोग अपने स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा ध्यान देने लगे हैं और इसलिए अगर आप किसी मार्केट में या फिर रोड साइड में फल की दुकान और जूस बेचते हैं तो अच्छा पैसा इस रोड साइड बिज़नेस से कमा सकते हैं
होसके तो हॉस्पिटल के साइड में आप अपना स्टॉल लगा सकते हैं और एक अच्छा सा बोर्ड भी लगा दीजिये जिसपर आप कुछ ऐसा टैग लाइन लिख सकते हैं जैसे ( फल खाने से बीमारी भागती है ) आज के दौर में हॉस्पिटल के पास फल का बिजनस काफी अच्छा चल रहा है
नंबर 5== पानी पूरी की दुकान
दोस्तों हर कोई चटपटा खाना पसंद करता है और इसलिए मार्केट में जितनी भी पानी पूरी की दुकानें होती है वो सभी दुकानें बहुत चलती है और लोग इसे बहोत शोक खाते है जयादातर लड़किया आप पानी पूरी की दुकान किसी मार्केट में या गली गली घूम कर ये बिजनस कर सकते है लेकिन अगर आपको लोगों की भीड़ से हटकर कुछ अलग करना है तो वराइटी और टेस्ट पर ज्यादा ध्यान देना होगा अगर आप तीन से चार फ्लेवर के पानी पूरी बेचते हैं तो ज्यादा चान्सेस है की लोग आपके स्टॉल पर ज्यादा से ज्यादा आने की कोशीश करेंगे और साथ ही उन्हें रेग्युलर कस्टमर बना सकते है आप लोगो को पानी पूरी में कुछ पॉइंट्स दे सकते हैं जैसे पच्चास रुपए के पानी पूरी खाने पर पांच फ्री मिलेंगे ऐसा करने से लोग आपके स्टॉल पर आना चालू हो जायेगे
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज़ मुझे FOLLOW जरूर कीजियेगा
आपके सपोर्ट से ही हम ये लिख पाते है


%20(5).jpeg)
%20(10).jpeg)
%20(11).jpeg)
%20(9).jpeg)
Comments
Post a Comment